Dhanbadbiz.com

We are reputed Sales and services dealer of Computer & Home appliances in Dhanbad. We deal with all types of home appliances. We provide services at minimum cost. Enjoy low cost maintenance in Dhanbad. We provide home services to your door steps. We give annual maintenance contract. Call Us today for maintenance related queries!

About

Welcome to Dhanbadbiz.com Dhanbadbiz is an online directory that connect all the business entities in your city. You can give your business a unique start today!

Total Computer Solution Dhanbad

All type of sales, services and maintenance at very low cost and many more..

Indian Education Dhanbad

Preparation of all type of competitive exams and more..

Aadya Garments Dhanbad

All kinds of fashion garments and accessories in Dhanbad.

Rupali Photo Studio Jharia

Colour and Black-n-White photo in no time, photocopy, lamination and more..

Sunday, 12 September 2021


मेरे  प्यारे  भारतवाशियों  जैसा की

आपलोग जानते है की नवरात्री का पर्व आने वाला है  और सारा वातावरण भक्तिमय हो जायेगा तो इस वातावरण को और पावन करते है माता के मनोहर गीतों से 
बोलो अम्बे माँ की जय  

पहला गीत आपके सामने प्रस्तुत है 

                                           

                                            हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम

ओ शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली,

बिगड़े बना दे मेरे काम।
काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी।
काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी।।
हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली,

बिगड़े बना दे मेरे काम।

ऐसा कठिन पल, ऐसी घड़ी है,
विपदा आन पड़ी है।
तू ही दिखा अब रास्ता,
ये दुनिया रास्ता रोके खड़ी है।
मेरा जीवन बना इक संग्राम।।
भक्तों को दुष्टों से छुड़ाए,
भुजती जोत जगाई।
जिसका नहीं है कोई जगत में,
तू उसकी बन जाए।
तीनो लोक करे तोहे प्रणाम।।

हे, क्या भेट चढ़ाऊं तुझपे,
तू प्रसन्न हो जाए।
दुश्मन थर थर काँपे माँ,

जब तू गुस्से में आये।। 



चलिए अब दूसरे गीत की तरफ बढ़ते है :-



मेरी आखिओं के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे ।

हम तो चाकर मैया,
तेरे दरबार के,
भूखे हैं हम तो मैया,
बस तेरे प्यार के॥

विनती हमारी भी,
अब करो मंज़ूर माँ,
चरणों से हमको कभी,
करना ना दूर माँ ॥

मुझे जान के अपना बालक,
सब भूल तू मेरी भुला देना,
शेरों वाली जगदम्बे,
आँचल में मुझे छिपा लेना ॥
॥ मेरी आखिओं के सामने॥

तुम हो शिव जी की शक्ति,
मैया शेरों वाली ।
तुम हो दुर्गा हो अम्बे,
मैया तुम हो काली॥
बन के अमृत की धार सदा बहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥
॥ मेरी आखिओं के सामने॥

तेरे बालक को कभी माँ सबर आए,
जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये ।
मुझे इसके सिवा कुछ ना कहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥
॥ मेरी आखिओं के सामने॥

देदो भक्तों को भक्ति का,
दान मैया जी,
लक्खा गाता रहे,
तेरा गुणगान मैया जी ।
है भजन तेरा,
भक्तो का गहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥

मेरी आखिओं के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे ।


तीसरा अद्भुत गीत आपके सामने इस प्रकार है 


भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए
ओ मैया तेरे दरबार, में हां तेरे दीदार की मैं आऊंगा
कभी न फिर जाऊँगा

शेरावालिये नी माता ज्योता वालिए
नी सच्चियाँ ज्योता वालिए, लाटा वालिए

तेरे ही दर के हैं हम तो भिखारी,
जाएं कहा यह दर छोड़ के, हां छोड़ के ।
तेरे ही संग बंधी भक्तो ने डोरी,
सारे जहां से नाता तोड़ के, हां तोड़ के ॥

शेरावालिये नी माता ज्योता वालिए
भवना वालिए नी माता लाटा वालिए

फूलों में तेरी ही खुशबु है मैया,
चंदा में तेरी ही चांदनी, हां चांदनी ।
तेरे ही नूर से है नैनो की ज्योतिया,
सूरज में तेरी ही रौशनी, हां रौशनी ॥

शेरावालिये नी माता ज्योता वालिए
भवना वालिए नी माता लाटा वालिए


चौथा माँ का गीत इस प्रकार है:-



चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है,
उच्चे पर्वत में महारानी ने दरबार लगाया है,

सारे जग में एक ठिकाना सारे ग़म के मरो का,
रास्ता देख रही है माता अपनी आंख के तारो का,
मस्त हवाओ का एक योका ये संदेसा लाया है,
चलो बुलावा आया है.......

जय माता दी जय माता दी कहते जाओ जय माता दी
जय माता दी कहते जाओ आने जाने वालो को,
चलते जाओ तुम मत देखो अपने पाओ के छलो को,
जितने जितना दर्द सहा है उतना फल भी पाया है,
चलो बुलावा आया है.......

वशिनो देवी के मंदिर में लोग मुरादे पते है,
रोते रोते आते है हस्ते हस्ते जाते है,
मैं भी मांग के देखू जिसने जो माँगा वो पाया है,
चलो बुलावा आया है..........

मैं भी तो एक माँ हु माता,
माँ ही माँ को पहचाने,
बेटे का दुःख क्या होता है और कोई क्या जाने,
उसका पुन मैं देखू कैसे जिसका दूध पिलाया है,

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है,
उच्चे पर्वत में महारानी ने दरबार लगाया है,



प्रिये दोस्तों आप सभी को कैसा लगा मेरा ये प्रयास कृपया कमेंट कर के बताये